राजगढ़ःदेवी अहिल्याबाई होलकर जन्म जयंती पर कल निकलेगा चल समारोह

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़,18 अक्टूबर (हि.स.)। देवी अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में समारोह समिति द्वारा ब्यावरा नगर में शनिवार, 19 नवंबर को दोपहर 2ः30 बजे भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह स्थानीय वैष्णोंदेवी धाम मंदिर से शुरु होगा जो विभिन्न मार्गों से होकर पीपल चैराहा बालक हाईस्कूल में पहुंचेगा, जहां समापन होगा।

आयोजन समिति ने बताया कि चल समारोह में नगर के सर्वजाति-समाज के बंधु, युवासाथी, मातृशक्ति शामिल होंगी। चल समारोह वैष्णोंदेवी धाम मंदिर से शुरु होकर पीपल चैराहा, मैन मार्केट, सुभाष चैक, जगात चैक, अहिंसाद्वार, मेड़तवाल धर्मशाला से होते हुए पुनः पीपल चैराहा स्थित बालक हाईस्कूल पहुंचेगा, जहां विधिवत रुप से समापन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story