राजगढ़ःजुआ-सट्टा खेलते 13 पकड़ाए, नकदी बरामद
राजगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर पैसों से जुआ-सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकदी बरामद की है।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने शुक्रवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुराना नगरपालिका काॅम्पलेक्स व पुराना बसस्टेण्ड से दबिश देकर पैसों से जुआ-सट्टा खेलते हुए 13 लोगों को पकड़ा, जिनमें देवकरण पुत्र कालूराम, जितेेन्द्र पुत्र बद्रीलाल हरिजन, भजनलाल पुत्र हरलाल, दिनेश पुत्र नाथूलाल प्रजापति, नारायण पुत्र चंपालाल, दिलीप पुत्र भंवरलाल गुप्ता, रामसिंह पुत्र धनरुप राठौर, हरी पुत्र नाथूलाल वर्मा, नारायणसिंह पुत्र गंगाराम सौंधिया, कालूसिंह पुत्र पूरजी, महेन्द्र पुत्र जयराम राजपूत और प्रेमनारायण पुत्र प्रभूलाल वर्मा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 4 हजार 640 रुपए नकद जब्त किए और 13 जुआ एक्ट, 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई छत्रपालसिंह, सुभाष प्रधान, आर.राधेश्याम, रामकुमार, रामदीन धाकड़, संदीप, राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।