राजगढ़ःचोरियों का खुलासा, तीन गिरफ्तार, साढ़े पांच लाख से अधिक का माल बरामद
राजगढ़,4 अक्टूबर (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में दो आरोपितों सहित चोरी के माल को खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख 58 हजार 880 रुपए के आभूषण बरामद किए है।
थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने शुक्रवार को बताया कि 15 जुलाई को गवली मौहल्ला सारंगपुर निवासी गोपाल पुत्र श्रीराम सिंह गवली ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश घर में घुसकर सोने का हार, पांच सोने की अंगूठी, चेन, ताबीज, पायल, कमर का करधौना, चांदी की चार चूड़ी और दस हजार नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अशोक (48) पुत्र लालचंद गाडरी निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा और सुनील (19) पुत्र मांगीलाल ग्राम भागड़ी थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने सारंगपुर क्षेत्र में चार चोरी सहित लीमाचैहान और खिलचीपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया साथ ही उन्होंने चोरी का माल अब्बास (43)पुत्र हाजी निसार निवासी आगरमालवा को बेचना बताया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख 58 हजार 880 रुपए के आभूषण बरामद किए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई गोटीसिंह परस्ते, अंकुर चैबे, एएसआई आनंदीलाल, प्रआर.श्याम, कमल, अतुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।