राजगढ़ःघर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़, 9 अगस्त (हि.स.)। कालीपीठ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पूर्व घर में घुसकर गांव की ही महिला के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया।
थानाप्रभारी एससी.यादव ने शुक्रवार को बताया कि 8 अगस्त को ग्राम महुआवे निवासी 25 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज की, बीती रात गांव का रामचरण पुत्र कैलाश गोस्वामी जबरन घर में घुस गया, जिसने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया, चिल्लाने पर आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 64, 332(ख), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया था। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ बसस्टेण्ड से आरोपित रामचरण को गिरफ्तार किया,जिसे पूछताछ के बाद जिला जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एससी यादव, अरुण जाट, प्रआर.बालिष्टर, गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।