राजगढ़ःआटो से पीडीएस के गेहूं-चावल जब्त, केस दर्ज
राजगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शासकीय राशन से भरा आॅटो का पकड़ा, जिसमें 250 किलोग्राम गेहूं व 170 किलोग्राम चावल जब्त किए गए साथ ही पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात शासकीय राशन से भरा आटो को पकड़ा, जिसमें 250 किलोग्राम गेहूं व 170 किलोग्राम चावल मिले। पुलिस ने मौके से शेरु खां (32)पुत्र जमालुद्दीन खां निवासी सारंगपुर को पकड़ा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से आॅटो सहित 44 हजार 540 रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा, एसआई रामेश्वर मिश्रा, आर.अतुल और राजवीर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।