राजगढ़ः श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व स्कूली बच्चों ने निकाली शोभायात्रा
राजगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा के बच्चों ने अयोध्या में विराजेंगेे राम, जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर जूना ब्यावरा स्थित विधालय पहुंची। शोभायात्रा में शामिल नन्हे बच्चे आर्कषण का केन्द्र रहे, जो संचलन में चलते हुए भगवान श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे, बालस्वरुप को देखकर शहरबासियों ने उन्हें मोबाइल में कैद किया।
कार्यक्रम में डाॅ.अशोक अग्रवाल ने अयोध्याधाम में होने वाले श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के समारोह के बारे में बताया साथ ही कहा कि भगवान श्रीराम के द्वारा किए गए कार्यों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। शोभायात्रा का समापन पर प्रसाद वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में डाॅ.संतोष शिवहरे, अशोक दांगी, अशोक गुप्ता, निर्मल जाट, महेन्द्र सेन, प्रिंस छावड़ा, समिति सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।