राजगढ़ः व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगातार चोरी करने वाला मास्टरमांइड गिरफ्तार, माल बरामद
राजगढ़, 22 मई (हि.स.)। जीरापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विगत तीन माह में छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सिलसिलेवार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमांइड को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक लाख 27 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि जीरापुर थाना क्षेत्र में विगत तीन माह में छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चोरी की वारदातें हुई, जिसमें 26 फरवरी को कपड़ा व्यापारी रमेशचंद्र गुप्ता की बुधवारिया स्थित कपड़े की दुकान, नौ अप्रैल को कपड़ा व्यापारी विशाल गुप्ता की बुधवारिया स्थित कपड़े की दुकान, 4 मई को व्यापारी सुरेशचंद्र गुप्ता की छापीहेड़ा नाका स्थित किराना दुकान, 17 मई को भगवानसिंह तोमर की छापीहेड़ा नाका स्थित हीरो शोरुम, 18 मई को सीमेंट कारोबारी जगदीशचंद्र गुप्ता की दुकान और बुधवारिया बाजार स्थित रामगोपाल सोनी की किराना दुकान शामिल है।
पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर संदेही लोकश पुत्र बद्रीलाल विश्वकर्मा निवासी बिजली आफिस के पीछे जीरापुर को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ पर आरोपित ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिन में वह रैकी कर उन्हीं दुकानों को चिन्हित करता जिनमें पीछे से घुसने का रास्ता हो या फिर खिड़की हो, देर रात चिन्हित दुकानों पर पहंुचता, सरिया या सब्बल से पीछे के दरवाजे पर लगे ताला को तोड़ता साथ ही खाली बोरी, पाॅलीथिन व छाता से अपने शरीर को कवर करता था जिससे उसका चेहरा व हुलिया केमरे में नही आ सके। बताया गया है कि बदमाश इंदौर में काम करता था और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने काम पर इंदौर चला जाता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख 27 हजार रुपये का माल बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।