राजगढ़ः विहिप की जिला बैठक संपन्न, श्रीराम जन्मोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर बनाई योजना
राजगढ़, 31 मार्च (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की जिला बैठक रविवार को भोपाल बाइपास स्थित अखंड परमधाम आश्रम ब्यावरा पर आयोजित की गई। बैठक में आगामी छह माह के कार्यक्रमों को लेकर योजना बनाई गई, जिसमें भगवान श्रीराम जन्मोत्सव, डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयंती, दुर्गाअष्टमी, श्रीहनुमान जन्मोत्सव, सीता नवमी, धर्म रक्षानिधि सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है।
बैठक में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव इकाई स्तर पर 9 से 23 अप्रैल तक उत्साहपूर्ण मनाए जाने का निर्णय लिया गया, कार्यक्रम को 590 ग्रामों में मनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, 14 अप्रैल को डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयंती संगठनात्मक रुप से ब्यावरा जिले के आठ प्रखंडों पर मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें समरसता के उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, 9 से 16 अप्रैल तक प्रखंड स्तर दुर्गाअष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा, 23 अप्रैल को जिले के प्रत्येक प्रखंड पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इसके साथ ही 16 मई को मातृशक्ति द्वारा प्रखंड स्तर पर सीता नवमी मनाए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं धर्म रक्षानिधि कार्यक्रम 25 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है,जिसमें पूरे जिले से राशि का संग्रहण किया जाएगा,जिसके तहत ब्यावरा जिले के द्वारा दस लाख रुपए की धनराशि संग्रहित करने का लक्ष्य लिया गया है। आगामी माह में बजरंगदल, विहिप, दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं के लिए अलग-अलग जगह सात से दस दिवसीय वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बजरंगल दल का वर्ग प्रशिक्षण 24 अप्रैल से 1 मई तक राजगढ़ में, मातृशक्ति का वर्ग प्रशिक्षण 1 मई से 19 मई तक भोपाल में, दुर्गावाहिनी वर्ग प्रशिक्षण 12 मई से 19 मई तक भोपाल और परिषद वर्ग 6 मई से 16 मई तक वनखेड़ी गोविंदनगर में आयोजित किए जाएगें। बैठक में ब्यावरा, नरसिंहगढ़, पचोर, सारंगपुर प्रखंड की कई प्रमुख घोषणाएं की गई।
इस मौके पर विभाग मंत्री कपिल शर्मा, संयोजक राजू मीणा, मातृशक्ति संयोजिका रिंकू सुनेरी, सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल, विहिप जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष संतोष चैरसिया, जिला सहसंयोजक शैलेन्द्रसिंह, विधि प्रमुख मनीष विजयवर्गीय सहित अन्य जिला व प्रखंड पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।