राजगढ़ः लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार बेहोशी की दवा जब्त
राजगढ़, 25 जुलाई (हि.स.)। कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो लाख रुपए लेकर षडयंत्रपूर्वक शादी रचाने और दस दिन बाद गैंग के साथ फरार होने वाली दुल्हन सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके कब्जे से बेहोशी की दवा भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 22 जुलाई को कालीपीठ थाना में फरियादी जितेन्द्र पुत्र हीरालाल गौड़ ने शिकायत दर्ज की, उसके साथ दो लाख रुपए लेकर षड़यंत्रपूर्वक शादी रचाई गई और शादी के दस दिन बाद दुल्हन अपनी गैंग के साथ फरार हो गई।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4), 123, 62, 82(2), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पूनम रायकर (24) साल निवासी भीमनगर नागपुर, दुर्गेश(29)पुत्र राजकुमार रायकर निवासी नागपुर, प्रगति (33) पत्नी अशोक जामभूलकर निवासी इंद्रानगर नागपुर और कंचन(24) पत्नी संतोष विश्वकर्मा निवासी नागपुर को पकड़ा। पुलिस ने उनके कब्जे से बेहोशी की दवा जब्त की है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रजनीश सिरोठिया, एसआई अरुण जाट, एएसआई कैलाश यादव, बालिष्टर, आर.गौतम, राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।