राजगढ़ः लापरवाही पर जेएसओ व पंचायत सचिव की रोकी एक-एक वेतनवृद्धि

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः लापरवाही पर जेएसओ व पंचायत सचिव की रोकी एक-एक वेतनवृद्धि


राजगढ़,9 दिसम्बर(हि.स.)। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को संवाद से समाधान कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग एवं खाद्य विभाग से संबंधित छह शिकायतों की समीक्षा की। जिसमें कलेक्टर ने प्रत्येक शिकायत को स्वयं सुना और मौके पर ही उनका समाधान करने के लिए निर्देश दिए।

कार्यक्रम में शिकायतकर्ता ग्राम मोतीपुरा निवासी हरीसिंह तंवर ने बताया कि उसके बच्चों का नाम समग्र आईडी में नही है, साथ ही राशन पर्ची में सदस्य के नाम नही जोड़े जा रहे है, जिससे उन्हें राशन नही मिल रहा है।लंबे समय से शिकायत का निराकरण नही करने पर कलेक्टर ने जेएसओ स्वाती वायकर व पंचायत सचिव हीरालाल गुर्जर की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए साथ ही जिला खाद्य अधिकारी अजीत कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता प्रियांशु ने बताया कि 13 अक्टूबर 2022 को जिला अस्पताल में संतोषबाई की प्रसुति हुई थी, जिसकी प्रसूति सहायता राशि का भुगतान नही हुआ है,जिसमें कलेक्टर के निर्देश पर हितग्राही का तत्काल भुगतान कराया गया। शिकायकर्ता मोहन तंवर ने बताया कि कैलाशीबाई की प्रसूति जिला अस्पताल में हुई, जिसकी सहायता राशि का भुगतान अभी तक नही हुआ है, कलेक्टर ने शिकायत की सात दिवस में पुनः जांच कर हितग्राही को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता मिथुन जाटव ने बताया कि 22 फरवरी 2025 को उसकी पत्नी की नसबंदी हुई थी, जिसका भुगतान आज तक नही हुआ है। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शिकायत होल्ड कर सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story