राजगढ़ः राज्यमंत्री पंवार ने बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए जमीन पर बैठकर खिंचवाई तस्वीर

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः राज्यमंत्री पंवार ने बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए जमीन पर बैठकर खिंचवाई तस्वीर


राजगढ़, 6 दिसम्बर (हि.स.)। पीएमश्री शासकीय कन्या उमावि.में शनिवार को आयोजित निःशुल्क साइकल वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, उन्होंने 245 छात्राओं को साइकिल वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पंवार का सादगी और आत्मीयता से भरपूर अंदाज देखने में आया, जब वह बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर फोटो खिंचवाते नजर आए। इस दृश्य से छात्राओं में विशेष उत्साह एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रभावी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, साइकिल वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना, पीएम श्री स्कूल योजना, निःशुल्क गणवेश व पाठ्यपुस्तक वितरण जैसी योजनाएं बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।

राज्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल मिला है, वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बना रही है, साइकिल वितरण योजन से अब ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां आत्मविश्वास के साथ स्कूल पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की बेटियां शिक्षा, खेल, विज्ञान, मेडिकल, प्रशासन और तकनीकी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रही है।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश गुर्जर, जिला महामंत्री अमित शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, मंडल अध्यक्ष राजू यादव, जयेन्द्र गुर्जर, इंदरसिंह लववंशी, पार्षद गोपाल जाटव, दिलीप भार्गव, एसडीएम गोविंदकुमार दुबे, बीईओ दिलीपकुमार शर्मा, प्राचार्य नाथूसिंह सिरकवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व छात्राएं मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story