राजगढ़ः युवक ने दरवाजे के समीप लगाई फांसी,जांच शुरु
राजगढ़,7 अक्टूबर (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने सोमवार अल्सुबह घर के दरवाजे के समीप छत के निकले सरियों से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार मलावर निवासी बृजमोहन (40) पुत्र मुरलीधर माली ने दरवाजे के समीप छत से निकले सरियों से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
बताया गया है मृतक के पिता मुरलीधर ने सुबह उठकर देखा तो वह दरवाजे के समीप फांसी के फंदा पर लटका मिला जिसे पत्नी सहित उसके पिता ने दराते से रस्सी काटकर फंदा से उतारा साथ ही युवक शराब पीने का आदी था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।