राजगढ़ः युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज का ब्यावरा में आगमन मंगलवार को
राजगढ़, 29 जुलाई(हि.स.)। अखंड परमधाम पीठ के महामंडलेश्वर युगपुरुष पूज्य परमानंदजी महाराज का 30 जुलाई मंगलवार को ब्यावरा नगर में आगमन होगा। गुना बाइपास स्थित ग्राम अरन्या जोड़ के समीप उनकी अगवानी की जाएगी, जहां से वाहन रैली के साथ भोपाल बाइपास स्थित अखंड परमधाम आश्रम पर पहुंचेंगे। आश्रम पर शाम 7 बजे भक्त दर्शनलाभ ले सकेंगे।
युगपुरुष पूज्य परमानंदजी महाराज के आगमन के उपलक्ष्य में आश्रम पर 31 जुलाई बुधवार को प्रातः 8 बजे से प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पादुका पूजन कार्यक्रम होगा। इस अवसर उनके उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर 1008 श्री ज्योतिर्मयानंदजी महारज उपस्थित रहेंगे। अखंड परमधाम सेवा समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि दिव्य और पवित्र कार्यक्रम में सहपरिवार सम्मिलित होकर महामंडलेश्वर जी के आर्शीवचन का लाभ उठाएं और अपने जीवन को धन्य बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।