राजगढ़ः भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकला चलसमारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत
राजगढ़,10 मई (हि.स.)। भगवान विष्णु के अवतार एवं ब्राहम्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शुक्रवार को जिलेभर में श्रद्वाभाव एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ब्यावरा नगर में भव्य चलसमारोह निकाला गया, जो मां वैष्णोदेवी धाम से शुरु होकर मुख्य बाजार से होते हुए परशुराम धाम पहुंचा, जहां महाआरती के बाद समापन किया गया।
प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर में बाइक रैली निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान परशुराम सहित अन्य आर्कषक झांकी सुसज्जित की गई। समापन कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर ब्यावरा नगर में मां बैष्णोंदेवी धाम पर प्रातःकाल विप्रबंधु एकत्रित हुए, जहां से भगवान परशुराम की आर्कषक झांकी के साथ चलसमारोह निकाला गया, जिसमें समाज की महिला, पुरुष सहित बच्चे श्रद्वाभाव एवं उत्साहपूर्वक शामिल हुए, शोभायात्रा वैष्णोंदेवी धाम से शुरु होकर पीपल चैराहा, मैन मार्केट, अहिंसाद्वार, इंदौर नाका, अंजनीलाल धाम रोड़ से होते हुए भगवान परशुराम धाम पहुंचा। चलसमारोह का नगर में जगह-जगह सामाजिक,राजनैतिक व धार्मिक संगठनों के द्वारा पुष्पवर्षा कर सत्कार किया गया।
भगवान श्री परशुराम धाम पर समापन कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और महाआरती के बाद भोजनप्रसादी वितरित की गई। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर समाज के लोगों के द्वारा बाइक रैली निकाली गई, जिसमें युवा वर्ग ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए आनंद लिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, संत नीलेशजी महाराज, नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, जिला महामंत्री अमित शर्मा, जसवंत गुर्जर सहित विप्रबंधु शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।