राजगढ़ः बाइक लूट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बाइक लूट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल


राजगढ़,29 अगस्त (हि.स.)। माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पूर्व पोलखेड़ा रोड़ से युवक के साथ मारपीट कर बाइक लूट के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके के कब्जे से बाइक बरामद की गई।

थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई ने गुरुवार को बताया कि 27 अगस्त को पवन मालवीय निवासी जीरापुर ने शिकायत दर्ज की, बीती रात ग्राम पालखेड़ा रोड़ से अज्ञात बदमाश उसके साथ मारपीट कर बाइक लूट कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने प्रेमसिंह पुत्र ज्ञानसिंह वर्मा, पिंटू पुत्र देवीलाल वर्मा निवासी कूमड़ा और कालू पुत्र कैलाश वर्मा निवासी नांदरी को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई, एसआई गुड्डू कुशवाह, एएसआई राधेश्याम ठाकुर, आर.रविन्द्र जाट, तुलसीराम दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story