राजगढ़ः बाइक अड़ाकर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार,माल बरामद
राजगढ़,14 जुलाई (हि.स.)। जिले की पुलिस टीम ने मुखबिर व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बाइक अड़ाकर मारपीट करते हुए मोबाइल लूट कर ले जाने वाले गिरोह के सदस्य और लूट के मोबाइल का लाॅक तोड़कर बेचने के मामले में चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मोबाइल बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने रविवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 9 जुलाई को रघुनंदन उमठ निवासी आंवली कुरावर ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज भैंस बेचकर अपने साथी इंदरसिंह राजपूत के साथ गांव लौट रहा था। तभी बाइक सवार दो व्यक्तियों ने बाइक अड़ाकर रोका और मारपीट करते हुए मोबाइल लूट कर ले गए। इसी तरह की अन्य वारदातें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुई। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने चैकिंग के दौरान ग्राम पानिया जोड़ के समीप से बाइक सवार समीर पुत्र अजीज शेख निवासी बलवटपुरा पचोर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपित ने अपने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस टीम ने निशानदेही पर दो नाबालिग आरोपित, अमत उर्फ चोटी लोधा, सूरज जोशी, रोहित शाक्यवार, दुकानदार दिलीप प्रजापति, नईम पंजारा, पवन राजपूत और रामदयाल को गिरफ्तार किया जो मोबाइल लाॅक तोड़कर बेचने में सहयोग करते थे। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा, एएसआई नवलसिंह मीना, सुरेश मेवाड़े, मोतीलाल वर्मा, रामदास सोलंकी, प्रआर.राजेन्द्र, अक्षय, राज, एसआई राहुल रघुवंशी, जितेन्द्र अजनारे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।