राजगढ़ः प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी


राजगढ़, 15 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप मौजूद रहे, उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। समारोह में जिला प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। वहीं विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना, जिला पुलिस बल(महिला), स्काउट दल, रेडक्रास दल, सीएम राइज स्कूल, महिला बाल विकास राजगढ़ की टुकड़ियों के द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाॅल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के विधार्थियों के द्वारा रंग-बिरंगी गणवेश धारण कर आर्कषक सामूहिक पीटी का प्रदर्शन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। परेड प्रदर्शन में सीनियर डिवीजन में प्रथम पुरुष्कार विशेष सशस्त्र बल, द्वितीय पुरुष्कार जिला महिला पुलिस बल एवं तृतीय पुरुष्कार जिला पुलिसबल को मिला। इसी तरह जूनियर डिवीजन में प्रथम पुरुष्कार स्काउट दल उत्कृष्ट विधालय, द्वितीय पुरुष्कार रेडक्राॅस दल सीएम राइज एवं तृतीय पुरुष्कार स्काउट दल माध्यमिक विधालय पुलिस लाइन की टुकड़ियों को मिला। जिले के प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ग्राम पाड़ल्याखाती में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत विशेष भोज में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर पात्र हितग्राही तक सरकार की कल्याणकारी योजनओं का लाभ पहुंचाने एवं ग्रामीणों की हर जरुरत को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्व है। कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर, विधायक अमरसिंह यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व विधायक हरीचरण तिवारी, कलेक्टर गिरीशकुमार मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीपकिशोर तेजस्वी, एएसपी आलोककुमार शर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पिपलोटिया एवं फहीमखान द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story