राजगढ़ः पाॅक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः पाॅक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 29 अगस्त (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ग्राम बांईहेड़ा में दबिश देकर छेड़छाड़ व पाॅक्सो एक्ट के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। थानाप्रभारी गोविंद मीना ने गुरुवार को बताया कि 2021 में ग्राम बांईहेड़ा निवासी कमल पुत्र मांगीलाल दांगी के खिलाफ धारा 354, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित घटनादिनांक से इंदौर में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बांईहेड़ा में दबिश देकर कमल दांगी को गिरफ्तार किया, जिसे अदालत में पेश किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोविंद मीना, प्रआर.देवेन्द्रसिंह मीना, गजराजसिंह, जुगलकिशोर, आर.रणवीर सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story