राजगढ़ः पं. देवकीनंदन ठाकुर जिले में 17 दिसम्बर से करेंगे भागवत कथा का वाचन

राजगढ़ः पं. देवकीनंदन ठाकुर जिले में 17 दिसम्बर से करेंगे भागवत कथा का वाचन
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः पं. देवकीनंदन ठाकुर जिले में 17 दिसम्बर से करेंगे भागवत कथा का वाचन


राजगढ़, 11 दिसम्बर(हि.स.)। प्रसिद्ध कथा वाचक पं. देवकीनंदन ठाकुर जिले के छापीहेड़ा नगर में 17 से 23 दिसम्बर तक सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन करेंगे। कथा के आयोजन से पूर्व उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें युवा, बच्चों सहित परिवार के अन्य लोगों से पांडाल में पहुंचकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।

कथा वाचक ठाकुर ने जारी वीडियो में कहा है कि मध्यप्रदेश में कितने सनातनी है यह हम पिछले दिनों में देख चुके है। उन्होंने कहा कि जिले सहित आसपास के क्षेत्र में जो असली सनातनी है वह कथाश्रवण करने पहुंचे, नकली सनातनी से इस बारे में कुछ नहीं कह सकता साथ ही एक निवेदन और है कि असली सनातनी अकेले नही बल्कि बच्चों के साथ कथाश्रवण करने आए।

उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी भागवत कथा, पुराण और रामायण के माध्यम से ज्ञान अर्जित कर सकते है, क्योंकि स्कूलों में तो उन्हें आधुनिक शिक्षा मिलती और पांडाल में धार्मिक शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन मकानों की नींव मजबूत होती है वही मकान मजबूत रहते हैं। जिले में इससे पहले पं.धीरेन्द्र शास्त्री, पं. प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन कर चुके हैं। छापीहेड़ा में होने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर प्रशासन सहित आयोजकों के द्वारा तैयारियां शुरु कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story