राजगढ़ः नाबालिग किशोरी के साथ बुजुर्ग ने की छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नाबालिग किशोरी के साथ बुजुर्ग ने की छेड़खानी, आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 30 सितम्बर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के कुशवाह मौहल्ला स्थित धर्मशाला के सामने मनिहारी का ठेला लगाने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने सोमवार दोपहर 11 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी कर दी। घटना की जानकारी लगते ही हिन्दू संगठन व पीड़ित बालिका के समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर हंगामा कर दिया साथ ही आका्रेशित भीड़ ने आरोपित के परिचित के साथ मारपीट कर दी। एसडीओपी नेहा गौर और थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कुशवाह मौहल्ला में रहने वाली 12 वर्षीय बालिका धर्मशाला के सामने मनिहारी का ठेला लगाने वाले 60 वर्षीय मुबारिक खान के पास सामान खरीदने पहुंची तभी उसने अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़खानी कर दी। घटना की जानकारी लगते हुए पीड़ित के परिजन सहित हिन्दू संगठन के लोग थाना पहुंच गए, जिन्होंने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया साथ ही आका्रेशित भीड़ ने मौके पर खड़े आरोपित के परिचित के साथ मारपीट कर दी। पुलिस की समझाइश पर मामले को शांत किया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 74, 75(3), 79, 11/12 पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story