राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सवा माह पहले नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायायल में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया।

थानाप्रभारी गोविंद मीना ने मंगलवार को बताया कि 18 जून को 17 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि सोमवार की शाम बच्ची को अज्ञात व्यक्ति बहला- फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित मिथुन तंवर निवासी बांईहेड़ा को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बच्ची को मुक्त कर वन स्टाप सेंटर राजगढ़ भेजा। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 376, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी गोविंद मीना, एसआई बीएल.मवासे, प्रआर.गजराजसिंह, आर.हेमंत भार्गव, महिला आर.आयशा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story