राजगढ़ः जिला अस्पताल से चोरी गए एसी. युनिट की बरामदगी, सफाई कर्मचारी सहित चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जिला अस्पताल से चोरी गए एसी. युनिट की बरामदगी, सफाई कर्मचारी सहित चार गिरफ्तार


राजगढ़, 28 जुलाई (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला अस्पताल राजगढ़ के आॅपरेशन थियेटर में लगी सेंट्रल एसी.युनिट के मेजर पार्ट चोरी करने के मामले में सफाई कर्मचारी, खरीददार सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है साथ ही उनके कब्जे से चोरी का माल बेचने से प्राप्त राशि एक लाख रुपए जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने रविवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 24 जून को सिविल सर्जन डाॅ.रजनीश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 जून की रात अज्ञात बदमाश आपरेशन थियेटर में लगी सेंट्रल एसी.युनिट के मेजर पार्ट चोरी कर ले गए, जिनकी कीमत 80 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अस्पताल के सफाई कर्मचारी सुपरबाईजर रमीज (31)पुत्र रियाज अख्तर निवास पुरा मौहल्ला, सफाई कर्मचारी पवन(24)पुत्र राकेश बाल्मीकि, उसके छोटे भाई रवि उर्फ चूहा बाल्मीकि (19) साल निवासी कालाखेत को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपितों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि एक दिन पहले रेकी के आधार पर वारदात को अंजाम दिया गया साथ ही पूर्व में बंद पड़े बलून वार्ड के काॅपर वायर एवं वार्डों के गेट भी चोरी किए थे, जिन्हें टेकरा मस्जिद के पास रहने वाले बाहिद खां कबाड़ी को बेचना बताया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए माल को बेचने से प्राप्त राशि के एक लाख रुपए जब्त किए। वहीं कबाड़ी बाहिद (30)पुत्र यासीन खां निवासी पुरा मौहल्ला को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर, एसआई राहुल रघुवंशी, प्रआर.दिनेश गुर्जर, आर.ललित तोमर, इंद्रपाल लोधी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story