राजगढ़ः जटिल प्रसव की प्रगति हाॅस्पिटल में सफल सर्जरी
राजगढ़, 21 अगस्त (हि.स.)। ब्यावरा के प्रगति हाॅस्पिटल में ग्राम खजुरिया निवासी दलित प्रसूता का स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. गीतिका मरावी ने बुधवार को अपनी टीम के साथ सिजेरियन आपरेशन किया और दलित प्रसूता की गोद में स्वस्थ शिशु के रुप में खुशियां दी, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। अधिकांशतःऐसे मामले जिले से रेफर किए जाते रहे हैं।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ.गीतिका मरावी का कहना है कि खजुरिया निवासी प्रसूता दुर्गा वर्मा को लाया गया था, जिनके पहले तीन बच्चे आपरेशन से ही हुए हैं, जिसमें एक बच्चा दिव्यांगता से ग्रसित है। रक्त की कमी के चलते प्रसूता को दो युनिट रक्त भी दिया गया, जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। डाॅ. गीतिका का कहना है कि अधिक संख्या में सी-सेक्शन के दुष्परिणाम मरीजों को झेलने पड़ते है, हर बार जब सी सेक्शन होता है तो पेट पर निशान छूटता है जिससे पेट की त्वचा घनी हो जाती है और त्वचा बड़ा कट झेलने लायक नही बचती। इससे चिकित्सकों को बड़ी मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है साथ ही खतरा भी बढ़ जाता है, जिसमें शरीर के अंदर जो कट लगता है वह यूटेरस ब्लेडर से कनेक्ट होता है जिससे चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।