राजगढ़ः घर से गहने चोरी के मामले में आरोपित एक भाई गिरफ्तार, एक फरार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः घर से गहने चोरी के मामले में आरोपित एक भाई गिरफ्तार, एक फरार


राजगढ़,18 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सात माह पहले अवधपुरी काॅलोनी स्थित घर से चांदी के गहने चोरी के मामले में एक भाई को गिरफ्तार किया है वहीं उसका सगा भाई फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से आभूषण बरामद किए।

थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने गुरुवार को बताया कि दिसम्बर माह में अवधपुरी काॅलोनी निवासी रवि बड़ोनिया ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश अल्मारी से चांदी के गहने चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ब्यावरा बसस्टेण्ड से दबिश देकर हेमंत(37)पुत्र देवेन्द्रसिंह राजपूत निवासी जयसिंहपुरा चाचैड़ा को गिरफ्तार किया, पूछताछ पर आरोपित ने चोरी करना स्वीकार किया साथ ही अपने सगे भाई सतेन्द्रसिंह राजपूत का नाम उजागर किया, जिसके चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चांदी की करधोनी, चांदी की पायजेब व चैन बरामद की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई छत्रपालसिंह, प्रआर.प्रदीप सोलंकी, शैलेन्द्रसिंह वैस सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story