राजगढ़ः गोवंश को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
राजगढ़, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में युवा कांग्रेस ने गुरुवार को खिलचीपुर नाका पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें गोवंश की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। सभा के बाद कांग्रेसजन खिलचीपुर नाका से पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां राज्यपाल के नाम एडीएम प्रतापसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा साथ ही स्थिति नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
खिलचीपुर नाका पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजगढ़ प्रियवृतसिंह खींची ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 15 माह में गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान को कम कर दिया, चारा वितरण रोक दिया साथ ही गौ संरक्षण में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दिखावा भाजपा करती है, असली काम कांग्रेस करती है। गरीब और आदिवासियों की जमीनों में भाजपा नेताओं का हित छिपा है, गौशालाओं का पैसा खाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार गिरी तभी से गोशालाओं का निर्माण बंद हो गया,चारा बंद हो गया, अनुदान बंद हो गया।
कार्यक्रम में गुना कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयवर्धनसिंह ने सरकारी अस्पतालों में हुए ब्लड टेस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि 7.5 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 12 करोड़ ब्लड टेस्ट दिखाए गए और निजी कंपनी को लगभग 900 करोड़ का भुगतान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक बूचड़खाने भाजपा सरकार के कार्यकाल में खुले। गौमाता का नाम लेकर राजनीति, लेकिन संरक्षण शून्य। उन्होंने कहा कि गौ-मांस को टैक्स फ्री करना भाजपा सरकार की दोहरी नीति को दर्शाता है।
सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता खिलचीपुर नाका से पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने गोवंश दुर्दशा को लेकर एडीएम प्रतापसिंह चौहान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि सरकार गौशालाओं को खोलने और उनकी स्थिति सुधारने में पूरी तरह उदासीन है। यदि गोवंश की स्थिति नही सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया, राष्ट्रीय महासचिव शिवि चैहान, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक परमार और जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन अरोरा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

