राजगढ़ः केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अप्रैल को खिलचीपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
राजगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 26 अप्रैल शुक्रवार दोपहर राजगढ़ के खिलचीपुर नगर पहुचेंगे, जहां स्टेडियम प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12ः30 बजे हेलीकाॅप्टर से खिलचीपुर के मेला ग्राउंड पहुंचेगे, जहां हेलीपेड तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम को देखते हुए प्रतिबंधित, डायवर्सन मार्ग, पार्किंग व नोएंट्री पांइट्स तैयार किए जा रहे है ताकि यातायात व्यवस्थित रहे। गृहमंत्री अमित शाह एक से डेढ़ घंटे कार्यक्रम में शामिल रहेेंगे और वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उठाए गए एतिहासिक, साहसी कदम साथ ही राष्ट्र को मजबूत बनाने से संबंधित विषयों पर बात रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।