राजगढ़ः कार्य में लापरवाही पर जल निगम के ठेेकेदार पर होगी एफआईआर- कलेक्टर डाॅ. मिश्रा
राजगढ़,6 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल निगम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मप्र जल निगम, परियोजना क्रियान्वयन इकाई, राजगढ़ महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वह कार्य न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर अवगत कराएं।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कुंडालिया ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में रोड रेस्टोरेशन, पाइप लाइन कमीशनिंग, टंकी निर्माण सहित अन्य कार्यों में प्रगति न होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कुंडालिया, मोहनपुरा योजनाओं में शेष रहे हर घर जल प्रमाणीकरण के मामलों में प्रगति पर भी असंतुष्टि जताते हुए जल निगम महाप्रबंधक पर कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने लगातार लापरवाही के चलते कुंडालिया एवं मोहनपुरा एलएंडटी लिमिटेड के पीएम अरुण हर्षा और ऋषि साकल्ले को कार्य में लापरवाही पर एफआईआर कराने की चेतावनी भी दी। बैठक में कहा गया कि गांव में खेती के लिए पानी चोरी करने या टिल्लूपंप लगाने वालों पर पुलिस दल को साथ ले जाकर कार्रवाई की जाए साथ ही जल प्रभार वसूली न करने और टंकी एग्रीमेंट में सहयोग न करने वाली पंचायतों पर जिला पंचायत के जरिए कार्यवाही करवाने के लिए कहा गया। इस दौरान जल निगम से कहा गया कि इस बात की समीक्षा के लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की जाएं और स्वयं समीक्षा करें।कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने ग्राम पीपल्या खास एवं अमरपुरा में सप्लाई लाइन की चैकिंग के लिए जल संसाधन विभाग की टीम द्वारा तकनीकी जांच के निर्देश दिए। जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्कूल एवं आंगनवाड़ी में दिए गए कनेक्शनों की जानकारी प्रस्तुत करने, ग्राम जल समितियों को एक्टिव कर उनके सदस्यों का प्रशिक्षण करवाने, स्व सहायता समूह को शामिल करने, योजनाओं में बल्क फ्लो मीटर लगवाने, एसेट्स का भौतिक सत्यापन करवाने, पेयजल का दुरुपयोग व चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ब्यावरा के सनराइज होटल के मालिक द्वारा पानी चोरी के मामले में कार्रवाई व जुर्माना बसूल नही करने पर नाराजगी जताई साथ ही जल निगम को पेयजल चोरी के मामलों में अविलंब एफआईआर और धारा 151 के तहत जेल भिजवाने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

