राजगढ़ः कांग्रेस सरकार में ही मिलेगा युवाओं को रोजगार-पुरुषोत्तम दांगी
राजगढ़, 30 अक्टूबर (हि.स.)। ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी मतदाताओं से लगातार संपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा में कहा कि पिछले 18 सालों में भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा है, युवाओं की भर्ती प्रक्रिया में जमकर घोटाले हुए है, जिससे युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए हमें कांग्रेस सरकार को चुनना होगा।
कांग्रेस उम्मीदवार दांगी ने पांच गारंटियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन गारंटियों से हर वर्ग को लाभ पहुंचेगा। दांगी ने विधानसभा क्षेत्र के गुजरीबे, पनाली, रलायती, राजपुरा, बख्तारपुरा, सुंदरहेड़ा सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधायक रामचंद्र दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व नपाध्यक्ष डाॅ.भरत वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजयबहादुरसिंह सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।