राजगढ़ः एसडीएम के रीडर को लोकायुक्त टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः एसडीएम के रीडर को लोकायुक्त टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


राजगढ़, 2 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सारंगपुर एसडीएम कार्यालय में सोमवार को लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें बाबू को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। मामले में लोकायुक्त निरीक्षक उमा कुशवाह ने बताया कि आवेदक अयाज बेग द्वारा 29 अगस्त को पुलिस अधीक्षक विशेष को शिकायत की थी,जिसमें अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सारंगपुर में नामांतरण का प्रकरण लगा था उक्त प्रकरण में एसडीएम व उनके रीडर ने आवेदन खारिज करने के बदले में 30 हजार रुपए की मांग की थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद प्रथम दृष्ट्या में एसडीएम रीडर शक्तिसिंह के खिलाफ धारा 7पीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए एसडीएम के रीडर शक्तिसिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान निरीक्षक उमा कुशवाह, घनश्याम, प्रआर.राजेन्द्र पावन, मुकेश परमार सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story