राजगढ़ः अवैध वसूली को लेकर चेकपोस्टम पर हंगामा,वाहनों की लगी कतार 

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अवैध वसूली को लेकर चेकपोस्टम पर हंगामा,वाहनों की लगी कतार 


राजगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान- मध्यप्रदेश सीमा पर जिले के भोजपुर चेकपोस्ट पर रविवार-सोमवार की रात अवैध वसूली से परेशान होकर वाहन चालकों ने हंगामा कर दिया और हाइवे वाहन खड़े कर दिए जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

हंगामे के दौरान वाहन चालकों ने महिला परिवहन उपनिरीक्षक अनामिका कोली के वाहन को घेर लिया, वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि जुलाई माह से चेकपोस्ट बंद होने के बाद भी अधिकारी और उनकी टीम खामियां बताकर अवैध वसूली के रुप में दस-दस हजार रुपए तक की मांग करते है। इस दौरान महिला अधिकारी और वाहन चालकों के बीच काफी गहमा-गहमी हुई। गुस्साएं वाहन चालकों ने हाइवे पर वाहन खड़े कर दिए जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story