राजगढःश्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व ब्यावरा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा

राजगढःश्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व ब्यावरा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
राजगढःश्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व ब्यावरा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा


राजगढ़,19 जनवरी(हि.स.)। अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा के एक दिन पहले हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में ब्यावरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दिन शहर राममय नजर आएगा।

आयोजन के लिए हिन्दू उत्सव समिति के द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में बैठक आहूत की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी रविवार शाम 5 बजे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो वैष्णोदेवी मंदिर से शुरू होगी और विभिन्न मार्गों से होकर चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान श्रीराम को छप्पन भोग लगाए जाएंगे।

हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा ने बताया कि 21 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा वैष्णोदेवी मंदिर से शुरू होकर एबी रोड़, मैन मार्केट, सुभाष चौक, जूना ब्यावरा, इंदौर नाका से होते हुए चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के पूर्व शहर को भगवा ध्वज और पताका लगाकर सजाया जाएगा, गली-मौहल्लों और चौराहे पर बंदनवार लगाए जाएंगे साथ ही जगह-जगह दीपोत्सव किया जाएगा। वहीं हनुमान मंदिर पर महाआरती कर भगवान श्रीराम को छप्पन भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी। समिति ने शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए माता-बहन, अर्चक पुरोहित, युवा, मंदिर समिति, झांकी, झंडा, अखाड़ा सहित अन्य समितियों से शामिल होने की अपील की है।

शोभायात्रा के दौरान स्कूल के बच्चे राम दरबार का सजीव चित्रण कर आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति देंगे। बैठक में समिति सदस्य सहित समाजजन ने तय किया कि प्राणप्रतिष्ठा दिवस को दीपावली की तरह मनाया जाएगा, घरों में भगवा ध्वज लगाकर दीपोत्सव किया जाएगा। बैठक में बिहारीलाल चौधरी, डाॅ.संतोष शिवहरे, चंद्रकांत त्रिपाठी, डाॅ. अशोक अग्रवाल, गोपाल दांगी, अशोक गुप्ता, मुकेश सेन, हेमलता शर्मा, रुचि बड़ोने, प्रीति गौतम, पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव, योगेश दांगी, देवराज दांगी, रामनारायण दांगी, हिमांशु सोनी, विजय कुशवाह, मुकेश कुशवाह सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story