मुरैना: आयुक्त ने सब्जी मंडी की भूमि का किया निरीक्षण
मुरैना, 25 जून (हि.स.)। चम्बल संभाग के आयुक्त संजीव कुमार झा ने मंगलवार को नगर निगम मुरैना के अंतर्गत सब्जी मंडी रेडेनसिफिकेशन स्कीम की भूमि एवं निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्य में तेजी लायें। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, ई-हाउसिंग बोर्ड राजेन्द्र तिवारी, विनोद गुप्ता, तहसीलदार मुरैना सहित निर्माण एजेन्सी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
आयुक्त चम्बल संभाग ने सर्वप्रथम सब्जी मंडी के पुराने क्वाटरों का अवलोकन किया। इसके बाद व्हीआईपी रोड़ पर बनाये जा रहे नवीन क्वाटरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया। आयुक्त ने कार्य को प्राथमिकता के साथ तेजी से करने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।