मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अगस्त क्रांति दिवस पर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन किए अर्पित

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अगस्त क्रांति दिवस पर वीर सपूतों को श्रद्धासुमन किए अर्पित


भोपाल, 9 अगस्‍त (हि.स.)। आज (शुक्रवार) के ही दिन अंग्रेजी से पूर्ण मुक्ति के लिए 1942 में 'अगस्त क्रांति दिवस' शुरू हुई थी। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता के लिए बलिदान वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि 'करो या मरो' के नारे के साथ भारत माता को अंग्रेजी बेड़ियों से पूर्ण मुक्ति के लिए 1942 में आज ही के दिन 'अगस्त क्रांति दिवस' प्रारम्भ हुआ था। देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान होने वाले समस्त वीर सपूतों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले अमर हुतात्माओं के सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सभी कटिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story