मप्रः नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं

मप्रः नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं


मप्रः नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई और शुभकामनाएं


भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने मंगलवार को लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी है।

मंगलवार को उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के साथ उज्जैन से बड़ी संख्या में आए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने 11 किलो का पुष्प हार पहनाकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया और बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ भेंट किए। अपार उत्साह के साथ आए कार्यकर्ताओं और परिचितों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता का प्रकृटिकरण किया।

इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से की मुलाकात

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निवास पर पहुंचकर उनसे भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। उमा भारती ने तिलक कर तथा मिष्ठान खिलाकर डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया एवं मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोहन के शब्दों के साथ डॉ. यादव को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

नव नियुक्त मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया जन-जन का अभिवादन

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधियों, परिचितों और अनुयायियों द्वारा नए दायित्व के लिए मंगलवार को बधाइयों का क्रम जारी रहा। उज्जैन, भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनसामान्य ने विंध्य कोठी तथा प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विश्राम भवन में गुलदस्तों और नारों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनका अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story