मप्र विस चुनाव: बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा मध्यप्रदेश: नारायणसिंह
राजगढ़,14 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश में वर्ष 2003 के पहले बिजली के लिए किसान तरसते थे, जब से भाजपा सरकार बनी है तब से बिजली उत्पादन में प्रदेश आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। यह बात मंगलवार को ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अब इतनी बिजली का उत्पादन हो रहा है कि दिल्ली में मेट्रो प्रदेश की बिजली से चल रही है वहीं कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिजली देखने को नही मिलती थी।
आज प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है, यह भाजपा के मजबूत संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिजली उत्पादन में और भी वृद्वि की जाएगी ताकि अन्य राज्यों को भी बिजली दी जा सके। श्री पंवार ने बागोरी, खेरखेड़ी, भगवतीपुर, हिंगोना-हिंगोनी, खांकरा गंदी, सिलपटीभाई सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया, जहां ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, मानसिंह राजपूत, इंदरसिंह, राधे दांगी, दिनेश मीना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।