मप्र में भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4207 रुपये

WhatsApp Channel Join Now
मप्र में भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4207 रुपये


भोपाल, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश में भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मॉडल रेट नियमित रूप से जारी किया जा रहा है। गुरुवार 11 दिसंबर को 4207 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।

जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को बताया कि सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपये प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपये, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपये, 11 नवंबर को 4056 रुपये, 12 नवंबर को 4077 रुपये, 13 नवंबर को 4130 रुपये, 14 नवंबर को 4184 रुपये, 15 नवंबर को 4225 रुपये, 16 नवंबर को 4234 रुपये, 17 नवंबर को 4236 रुपये, 18 नवंबर को 4255 रुपये, 19 नवंबर को 4263 रुपये, 20 नवंबर को 4267 रुपये, 21 नवंबर को 4271 रुपये, 22 नवंबर को 4285 रुपये, 23 एवं 24 नवंबर को 4282 रुपये, 25 नवंबर को 4277 रुपये, 26 नवंबर को 4265 रुपये, 27 नवंबर को 4252 रुपये, 28 नवंबर को 4260 रुपये, 29 नवंबर को 4240 रुपये और 30 नवंबर को 4237 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया था।

इसी तरह 1 दिसंबर को 4239 रुपये, 2 दिसंबर को 4235 रुपये, 3 दिसंबर को 4240 रुपये, 4 दिसंबर को 4235 रुपये, 5 दिसंबर को 4230 रुपये, 6 दिसंबर को 4217 रुपये, 7 दिसंबर को 4222 रुपये, 8 दिसंबर को 4219 रुपये, 9 दिसंबर को 4217 रुपये और 10 दिसंबर को 4210 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था। राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story