मंदसौरः आईजा के जिला अध्यक्ष पद पर विजयेन्द्र फांफरिया की नियुक्ति
मंदसौर, 14 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर, राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन इंदौर की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप बाफना व प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड़ व प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर जैन की सिफारिश पर मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर विजयेंद्र फाफ ल्रिया को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष बाफना ने रविवार को मंदसौर पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष जैन की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र देकर फाफरिया को सम्मानित किया गया। बाफना ने बताया कि आपका कार्यकाल 7 जुलाई 2024 से 21 जून 2026 तक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झालोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।