भोपाल: आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ मंत्रालय के बाहर ब्राह्मण संगठनों का प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ किया

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ मंत्रालय के बाहर ब्राह्मण संगठनों का प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ किया


भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। ब्राह्मण बेटियों को लेकर असभ्य टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े ब्राह्मण संगठनों ने शुक्रवार को चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की। तय योजना के तहत शुक्रवार दोपहर काे मंत्रालय के गेट नंबर 6 पर सकल ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा तथा सामान्य वर्ग के कर्मचारियों द्वारा शंखनाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रशासन को जगाने के लिए मंत्रालय के सामने शंख- झालर बजाकर प्रदर्शन किया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। कार्यक्रम के पहले यह तय हुआ कि संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई के कागज उपलब्ध नहीं करा दिए जाते तब तक आंदोलन यथावत चलता रहेगा।

मंत्रालय अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि बेटियों के प्रति अभद्र गंदी टिप्पणी करने और कई प्रकार के फर्जीवाड़े उजागर हो जाने के बावजूद आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विरुद्ध 18 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभी तक ब्राह्मण वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग अलग-अलग स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अब संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयुक्त आंदोलन का यह प्रथम चरण है। संयुक्त मोर्चा का गठन हो चुका है और आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा। मंत्रालय के सामने किए जाने वाले प्रदर्शन की सूचना पुलिस और वल्लभ भवन प्रशासन को दे दी गई थी। आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर 14 दिसम्बर को सीएम हाउस का घेराव किया जाने वाला है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से सकल ब्राह्मण समाज और सर्व समाज के लोगों को बुलाया गया है और बेटियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले अफसर पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को राजधानी में 65 ब्राह्मण संगठनों ने संयुक्त मोर्चा का गठन करने के साथ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था। इसी के तहत शुक्रवार को दोपहर में मंत्रालय के बाहर शंखनाद किया गया और शाम को महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष शंख बजाकर सरकार से संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसके बाद 14 दिसंबर को यानी कल मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा। 15 दिसंबर को प्रदेश बंद का आह्वान किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story