पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संभाग के प्रत्येक जिले में लगेंगे शिविर

WhatsApp Channel Join Now
पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु संभाग के प्रत्येक जिले में लगेंगे शिविर


जबलपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। संभागायुक्त धनंजय सिंह के निर्देश पर जबलपुर संभाग के प्रत्येक जिले में सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संभाग के सभी जिलों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों की तारीखें भी तय कर ली गई हैं।

प्रभारी संभागीय पेंशन अधिकारी साकेत जैन के अनुसार संभागायुक्त की मंशा के अनुरूप पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला और डिंडौरी जिले में तीन-तीन दिवसीय शिविर लगाये जायेंगे। इन जिलों में शिविरों का आयोजन 17 से 19 दिसम्बर तक किया जायेगा। छिंदवाड़ा जिले में भी शिविर इन्हीं तारीखों के आसपास लगाया जाएगा। जबकि, बालाघाट और नरसिंहपुर जिले में पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 17 और 18 दिसम्बर को दो दिवसीय शिविर लगाये जा रहे हैं।

संभागीय पेंशन अधिकारी ने संभाग के सभी जिलों के आहरण संवितरण अधिकारियों को अपने कार्यालय से संबंधित पेंशन प्रकरणों का जिला पेंशन कार्यालयों में लगाये जा रहे शिविरों के माध्यम से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story