धार : बसंत पंचमी पर भोजशाला में 23 जनवरी को अखंड पूजा, पुजारी ने दोहराया संकल्प
धार, 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार में बसंत पंचमी पर्व को लेकर 23 जनवरी 2026 को भोजशाला में अखंड पूजा-अर्चना करने और परिसर खाली न करने का संकल्प लिया गया है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर उज्जैन के वरिष्ठ पुजारी श्री महेश गुरु मंगलवार को सत्याग्रह स्थल मां वाग्देवी मंदिर भोजशाला में पहुंचे और हनुमान चालीसा एवं मां वाग्देवी की आरती मेंं सम्मिलित हुए।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार हिन्दुओं ने अपने सामर्थ्य पर 8 अप्रैल 2003 को ऐतिहासिक विजय प्राप्त की थी। वर्षों बाद भोजशाला में प्रतिदिन दर्शन एवं प्रति मंगलवार अक्षत पुष्प लेकर जाने की शशर्त अनुमति दी गई । उन्होंने कहा कि वर्तमान देश में जो सरकार हैं हिंदू समाज की सरकार मानी जाती है। यह सरकार अगर हिंदू सनातन धर्म का भला चाहती है तो निश्चित तौर पर ऐसा कानून लेकर आए उसे तुरंत पास कर दे जिससे हिंदू धर्म स्थल नष्ट न हो।
मैं आज के दिन इस पवित्र स्थान भोजशाला मां वाग्देवी मंदिर से आपके माध्यम से सरकार से यह मांग करता हूं कि ऐसे जितने भी स्थान तोड़े गए हैं उन्हें वापस लेने के लिए एक मजबूत कानून हिंदुस्थान में बनना चाहिए जिसके माध्यम से हिंदू समाज को उनका स्वाभिमान मिल सके। हम हिंदू समाज प्रति मंगलवार को सत्याग्रह में अधिक से अधिक एवं 23 जनवरी बसंत पंचमी के दिन अखंड पूजा के लिए संकल्प ले, हमारी अखंड पूजा हर स्थिति में हो। जब तक इस भोजशाला के अंदर सरकार हमें प्रतिदिन पूजा हवन का सम्मान नहीं देती है जब तक हमारे पूरे समाज को लड़ना है। इस आंदोलन को धार तक सीमित नहीं रखते हुए पूरे देश पूरे हिंदुस्थान तक ले जाना है सभी की निगाहें इस भोजशाला तक नहीं जावे जब तक इस आंदोलन को जारी रखना है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

