धार : पीथमपुर में गैस त्रासदी के रासायनिक कचरे को हटाने की मांग को लेकर मौन प्रदर्शन
धार, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में शुक्रवार ‘पीथमपुर बचाओ समिति’ के सदस्यों ने आसाराम चौराहे पर मौन विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भोपाल गैस त्रासदी के रासायनिक कचरे से निकली 899 टन राख को शहर से हटाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कई सदस्य मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे थे।
उनका कहना है कि एक साल पहले भोपाल गैस त्रासदी का 337 टन रासायनिक कचरा निष्पादन के लिए पीथमपुर लाया गया था। इसे पीथमपुर स्थित रामकी एनवायरो नामक कंपनी में तीन ट्रायल के बाद जलाया गया था। समिति के अनुसार, कचरा निष्पादन के बाद बची 899 टन राख अब भी रामकी कंपनी में रखी है, जो शहर के नागरिकों के लिए खतरनाक है।
समिति के अध्यक्ष हेमंत हीराले ने बताया कि माननीय न्यायालय ने मध्य प्रदेश सरकार को इस राख को किसी अन्य स्थान पर दफनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरकार ने अब तक न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी की है। अध्यक्ष श्री हीराले ने आगे कहा कि इस राख में कई जहरीले रसायन तत्व अब भी मौजूद हैं, जिससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा बरकरार है। समिति ने सरकार से मांग की है कि इस राख को जल्द से जल्द पीथमपुर से अन्यत्र भेजा जाए। समिति इस विषय को लेकर जल्द ही माननीय उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

