झाबुआ; देवभूमि द्वारका में डकैती का ईनामी फरार आरोपी पकड़ा गया
झाबुआ, 29 सितंबर (हि.स.)। देवभूमि द्वारका में डकैती डालकर फरार हुआ रुपये दस हजार का ईनामी स्थाई वारंटी कल्याणपुरा पुलिस द्वारा उस वक्त पकड़ लिया गया, जब राजस्थान में मजदूरी कर फरारी का जीवन काट रहा आरोपी अपने गांव नेगड़िया लोटा था। द्वारका पुलिस उक्त वांछित आरोपी की तलाश में कई बार नेगड़िया आई, किंतु वह पुलिस के हाथ नहीं लग सका था। एसडीओपी, पेटलावद के अनुसार बीती रात्रि कांबिग गस्त के दौरान दबिश देकर पकड़े गए आरोपी को आज रविवार को क्राईंम ब्रांच देवभूमि द्वारिका (गुजरात) के जिम्मे कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, पेटलावद, सौरभ तोमर ने कहा कि देवभूमि द्वारका के अपराध क्रमांक 108/1999 एवं आइपीसी की धारा 395, 452 मे 25 वर्षो से वांछित आरोपी लुनिया पुत्र बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया जो कि घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, और जिसकी तलाश मे कई बार देवभूमि द्वारिका गुजरात कि टीम आई थी परन्तु वह गुजरात पुलिस के हाथ नहीं आया था, किंतु कांबिग गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली कि देवभूमि द्वारिका मे 20-25 साल पहले डकैती करने वाला लुनिया पुत्र बदिया ताहेड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम नेगड़िया का राजस्थान मजदुरी से उसके घऱ आय़ा हुआ है, कल्याणपुरा पुलिस द्वारा बीती मध्य रात्रि में कांबिग गस्त के दौरान उसे दबिश देकर पकड लिया गया, और आज रविवार क्राईंम ब्रांच देवभूमि द्वारिका गुजरात के जिम्मे कर दिया गया है। उक्त वारंटी पर गुजरात पुलिस द्वारा 10,000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।