झाबुआ: महावीर बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन के दौरान बंद रहेंगे बस्ती के समस्त प्रतिष्ठान
झाबुआ: मध्य प्रदेश, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिला मुख्यालय पर महावीर बस्ती में रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाहक, आकाश चौहान होंगे, जबकि मुख्य अतिथि स्वामी भारतानंद सरस्वती पालघर महाराष्ट्र रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महावीर बस्ती हिन्दू सम्मेलन के प्रवक्ता योगेन्द्र नाहर ने बताया कि महावीर बस्ती में विराट हिन्दू सम्मेलन को व्रहदाकार स्वरूप दिए जाने हेतु स्थानीय निजी गार्डन में विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमें बस्ती के रहवासियों की सक्रिय भागीदारी हेतु कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में आयोजन समिति द्वारा रविवार को शाम चार बजे से महावीर बस्ती के समस्त प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखते हुए सम्मेलन में भागीदारी करने एवं आयोजित सहभोज में शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया है।
आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि महावीर बस्ती हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाहक आकाश चौहान एवं मुख्य अतिथि स्वामी भारतानंद सरस्वती पालघर महाराष्ट्र रहेंगे। आयोजित कार्यक्रम का आरंभ पंडित प्रकाश त्रिवेदी द्वारा हिंदू एकता गीत की प्रस्तुति के साथ होगा। नाहर के अनुसार इस विराट हिन्दू सम्मेलन को सफल एवं सार्थक बनाने के लिए पंद्रह समितियों का गठन किया गया है। आयोजन समिति द्वारा सहभोज में डिस्पोजल का उपयोग निषेध करने एवं कार्यक्रम के दिन महावीर बस्ती के सभी प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखते हुए आयोजित सहभोज में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

