झाबुआ: मद्य निषेध सप्ताह के तहत कला पथक दल ने स्कूली छात्रों को बताए मद्यपान के महादोष

WhatsApp Channel Join Now

झाबुआ, 4 अक्टूबर (हि.स.)। नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत आयोजित मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत जिले के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुक्रवार को पिटोल के शासकीय विद्यालय में छात्रों को मद्यपान के दोषों से अवगत कराते हुए नशे की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित मद्य-निषेध सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को जिले के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा गीत संवाद आदि विभिन्न माध्यमों से छात्रों को नशे की हानियों से अवगत कराया गया। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पंकज सांवले, कलापथक दल झाबुआ की श्रीमती कुसुम भूरिया, श्रीमती सुमन सलाम एवं प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल, आर सी मालवीय द्वारा गीत, संवाद नारे, निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को नशे की हानियों से अवगत कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से दर्शाया गया कि नशा एक बहुत बड़ी सामाजिक बुराई है, और यह अनमोल जीवन को समय से पहले ही नष्ट कर देता है। नशे का आदी व्यक्ति जहां समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है, वहीं इसके सेवन से व्यक्ति को शारारिक, मानसिक एवं आर्थिक हानि भी पहुंचती है, और इसके साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदुषित होता है, अतः जीवन में कभी भी नशे को अपने पास न आने दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उमेश चंद्र शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story