छतरपुर:हिंदु धर्म से प्रभावित होकर इटली के गुइदो बने पं. गोविंद शर्मा

छतरपुर:हिंदु धर्म से प्रभावित होकर इटली के गुइदो बने पं. गोविंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:हिंदु धर्म से प्रभावित होकर इटली के गुइदो बने पं. गोविंद शर्मा


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने दिया वीडियो कॉलिंग के जरिए आशीर्वाद

छतरपुर, 4 मार्च (हि.स.)। पर्यटन नगरी में एक विदेशी दूल्हे के तमाम वैवाहिक संस्कार हिंदू रीति रिवाज से संपन्न कराए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं। बताया गया है कि खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी पं. सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा का विवाह इटली निवासी गुइदो के साथ होना था। शर्मा परिवार के आग्रह पर उनके होने वाले दामाद गुइदो ने भारत आकर हिंदु रीति-रिवाज से विवाह करना स्वीकार किया था और इस विवाह समारोह के तमाम वैवाहिक संस्कार खजुराहो के एक रिसॉर्ट में हिंदु रीति-रिवाज से संपन्न हुए। इतना ही नहीं गुइदो ने वैवाहिक रस्मों के बीच हिंदु धर्म से प्रभावित होकर अपना नाम भी पं. गोविंद शर्मा रख लिया है।

समाजसेवी पं. सुधीर शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी के विवाह में सभी रस्में जैसे मंडप, मायना, हल्दी, मेंहदी, जयमाला, भंवर आदि सभी का निर्वाह हिंदु धर्मानुसार किया है। इस विवाह में दूल्हा भले ही विदेशी रहा हो लेकिन वैवाहिक जोड़े में भारतीय संस्कारों की झलक देखने को मिली। इटली से आए दूल्हे के परिजनों ने भी इस विवाह का पूरा आनंद लिया।

शर्मा के दामाद ने भगवान मतंगेश्वर का एक चित्र लिया है, जिसे वे अपने साथ इटली ले जाने वाले हैं। उनका कहना है कि वे इस चित्र को अपने घर में मंदिर बनाकर स्थापित करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, एमपी टूरिज्म के अध्यक्ष विनोद गोटिया, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया, नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, मशहूर डायमंड व्यापारी विनोद गौतम सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वीडियो कॉलिंग के जरिए वर- वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story