छतरपुर: गुडविल स्टील फर्म पर सतना जीएसटी ने मारा छापा
छतरपुर, 7 मार्च (हि.स.) इस सप्ताह के भीतर दूसरी बार सतना जीएसटी की टीम ने छतरपुर में छापामार कार्यवाही की है। गुरुवार की सुबह सतना जीएसटी की 20 सदस्यीय टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर विवेक दुबे के नेतृत्व में छतरपुर की गुडविल स्टील फर्म के ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेज खंगाले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सतना जीएसटी की टीम ने गुडविल स्टील फर्म के दो ठिकानों पर दबिश दी। चूंकि फर्म संचालक नीरज गुप्ता नौगांव के निवासी हैं इसलिए टीम ने उनके घर पर भी दबिश दी है। छतरपुर शहर के नौगांव रोड परप स्थित गुडविल स्टील फर्म के गोदाम में टीम पहुंची जहां दस्तावेजों खंगाले गए। कार्यवाही कर रही जीएसटी टीम को बड़े स्तर की हेराफेरी किए जाने का संदेह है, जिसको लेकर टीम द्वारा बारीकी से फर्म के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। उक्त टीम द्वारा की गई इस दूसरी कार्यवाही के बाद हेराफेरी करने वाले अन्य व्यापारियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।