छतरपुर:शुरू हुईं कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं
छतरपुर, 6 मार्च (हि.स.)। कक्षा 10वीं, 12वीं के बाद अब कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। जिले के 8 विकासखण्डों के 74 जनशिक्षा केन्द्रों में कुल 284 परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन प्रथम भाषा हिन्दी एवं अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम दिवस कक्षा 5वीं में कुल दर्ज 44480 बच्चों में से 38101 छात्र उपस्थित रहे। इसी तरह कक्षा 8वीं में कुल दर्ज 42016 छात्रों में से 34949 छात्र उपस्थित रहे।
राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी विद्यार्थियों के सुलभ आवागमन के लिये उनके नजदीकी स्कूलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमतानुसार विद्यार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। छतरपुर जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहले दिन बच्चे उत्साह के साथ परीक्षा देने पहुंचे थे। पहला पेपर हिन्दी विषय का था, जिसे बच्चों ने निर्धारित समय में हल किया। परीक्षा देकर बाहर निकली 8वीं की छात्रा दीपिका, अनन्या राजपूत आदि ने बताया कि उन्हें अच्छे तरीके से पूरा पेपर हल किया है। पेपर में आए सभी प्रश्न सिलेबस में से ही थे, जिस कारण से उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रहीं।
परीक्षाओं के सुचारू एवं नकलरहित आयोजन हेतु संयुक्त संचालक सागर द्वारा बक्स्वाहा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों एवं उनके कार्यालय के दल द्वारा बड़ामलहरा विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक के निरीक्षण दलों ने ईशानगर विकासखण्ड के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया साथ ही प्रत्येक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा गठित निरीक्षण दलों ने परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।