छतरपुर:यातायात पाठशाला में बच्चों को बताए नियम
छतरपुर,9 मार्च (हि.स.)। वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी की पहल पर यातायात पाठशाला का शुभारंभ किया गया है। उक्त अभियान के तहत स्कूली बच्चों को यातायात के नियम बताकर स्वयं तथा अभिभावकों से नियमों का पालन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शनिवार को यातायात पाठशाला के अंतर्गत ग्लोरियस स्टार अकैडमी छतरपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यातायात गणवेश पहनकर बच्चों ने यातायात पुलिस की भूमिका निभाते हुए यातायात नियमों यातायात सिग्नल एवं संकेत का पालन करने हेतु लोगों को जागरुक किया गया।
नवागत यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि शनिवार को थाना यातायात में यातायात पाठशाला के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय किया गया है कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, प्राथमिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों की जानकारी एवं सावधानियां बताने के लिए छुट्टी के दिनों में पृथक से यातायात पाठशाला के संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यातायात पाठशाला में बच्चों को यातायात नियमों, संकेतो, सिग्नलों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही विद्यालय वाहन चालकों एवं सहायता में लगे कर्मचारी को विद्यालय के वाहनों में बच्चों को चढ़ाते एवं उतारते समय सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं, विद्यालय संचालकों द्वारा यातायात जागरूकता हेतु प्रथक प्रथक यातायात जागरूकता रैली एवं अवकाश पर यातायात जागरूकता हेतु समर कैंप आयोजित करने और यातायात जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों के परिजनों को सम्मिलित करने की भी योजना बनाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।