छतरपुर:मुख्यमंत्री ने छतरपुर की महिला हितग्राही से किया संवाद

छतरपुर:मुख्यमंत्री ने छतरपुर की महिला हितग्राही से किया संवाद
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:मुख्यमंत्री ने छतरपुर की महिला हितग्राही से किया संवाद


छतरपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। रोजगार दिवस पर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ के सिंगल क्लिक के माध्यम से स्वरोजगार ऋण वितरित किये गए। साथ ही 45.89 लाख बहनों को 450 रू में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 118 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छतरपुर की एक महिला हितग्राही से संवाद भी किया।

जिले के एनआईसी कक्ष कलेक्ट्रेट से जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, कलेक्टर संदीप जी.आर., जीएम डीआईसी आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण एवं हितग्राही वर्चुअल जुड़े। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छतरपुर जिले की महोबा रोड निवासी राजकुमारी अहिरवार जो कि संत रविदास स्वरोजगार योजना की हितग्राही है, से संवाद किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इनके द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है। उन्होंने इनके द्वारा किये जा रहे कार्य की जानकारी ली। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी संवाद कर शुभकामनाएं दी। राजकुमारी को संत रविदास स्वरोजगार योजना में किसान सेवा केन्द्र खोलने हेतु 5 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ है। इस दौरान अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से विभिन्न लाभार्थियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story