छतरपुर:12 मार्च से खजुराहो आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस

छतरपुर:12 मार्च से खजुराहो आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:12 मार्च से खजुराहो आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस


छतरपुर, 9 मार्च (हि.स.)। खजुराहो से दिल्ली अथवा दिल्ली से छतरपुर आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें आगामी 12 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस (22470) ट्रेन खजुराहो आएगी और वापिस जाएगी। खजुराहो लोकसभा के सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयास से छतरपुर जिले को यह सौगात मिली है। उक्त ट्रेन शुरु होने से देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा जिलेवासियों के लिए और भी आसान हो जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर हर रोज दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और आगरा, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर होते हुए दोपहर 2:20 पर खजुराहो पहुंचेगी। खजुराहो में आधे घंटे के स्टॉपेज के पश्चात यह ट्रेन 02:50 पर वापिस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और रात्रि में 11:10 पर दिल्ली पहुंचेगी। 12 मार्च को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाएंगे। वहीं ट्रेन आगमन के पहले दिन सांसद वीडी शर्मा खजुराहो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करेंगे।

वंदे भारत ट्रेन के प्रारंभ होने पर राजनगर विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद वीडी शर्मा के प्रति क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस ट्रेन के संचालन से न सिर्फ खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को नई ऊंचाइयां मिलेंगी बल्कि जिलेवासियों को दिल्ली आने-जाने में भी सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story